पानी में डूब रहे कुत्ते को तेल कंपनी के कर्मचारी ने बचाया

2019-04-19 462

बैंकॉक. थाईलैंड के समुद्र में स्थित तेल संयंत्र में काम करने वाले कर्मचारी विटिसाक पायालाव को पोर्ट से 220 किमी दूर तैरते हुए एक कुत्ता मिला। कर्मचारी ने रस्सी की सहायता से उसे पानी के बाहर निकाला। यह कुत्ता सोंगखला के दक्षिणी पोर्ट पर पहुंचा। उसकी हालत ठीक थी। उसे थाईलैंड के एक प्राणी संरक्षक समूह को सौंपा गया।

Videos similaires